Bihar News: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के नवादा जिले में अग्निकांड मामले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की राज्य सरकार जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें.
चिराग पासवान ने क्या कहा
चिराग पासवान ने कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की तरफ से गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा यह दुखद घटना है, यह निंदनीय और शर्मनाक है. मैं राज्य सरकार के साथ संपर्क में हूं. सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों का पुनर्वास हो और घायलों का उपचार हो.
Also Read: सीएम नीतीश ने नवादा अग्निकांड मामले में ADG को दिया सख्त निर्देश, जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग
नवादा के एसपी ने ने बताया
इस घटना के बाद नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा था, शाम 7 बजे के आसपास मांझी टोला में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ तुरंत पहुंची और आग बुझाई. उन्होंने पुष्टि की कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग का कारण भूमि विवाद है और मामला दर्ज कर लिया गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि आगजनी के दौरान हवा में गोलियां चलाई गईं.