10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में ‘खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ का आगाज, पुरस्कार के रूप में बांटे जाएंगे 10 करोड़

Bihar News: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व की सबसे बड़ी ‘बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ की मशाल जलाकर शुभारंभ किया़. विजेताओं को मेडल, इ-सर्टिफिकेट के साथ ही कुल 10 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.

Bihar News: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व की सबसे बड़ी ‘बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ की मशाल जलाकर शुभारंभ किया़. मुख्यमंत्री ने बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सालाना 20-20 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल किट भी दिये. मौके पर बालिका वुशु टीम की खिलाड़ियों ने ताउलू और वॉल माउटिंग का लाइव प्रदर्शन किया.

60 लाख प्रतिभावान खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस प्रतियोगिता में राज्य के करीब 40 हजार सरकारी हाइ व प्लस टू स्कूलों से लगभग 60 लाख खिलाड़ी शामिल होंगे. ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी, जो स्कूल से बाहर हैं, उन्हें भी इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके जरिये प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन प्रखंड, जिला, प्रमंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वालीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

पुरस्कार के रूप में बांटे जायेंगे 10 करोड़

एथलेटिक्स के अंतर्गत दौड़, लंबी कूद और क्रिकेट बॉल थ्रो शामिल हैं. प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एससीइआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. विजेताओं को मेडल, इ-सर्टिफिकेट के साथ ही कुल 10 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

किसको कितना मिलेगा प्राइज़

प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 600 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 400 रुपये दिये जायेंगे. जिला स्तर पर विजेता को 2500, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये दिये जायेंगे.

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3000 और तीसरा स्थान प्राप्त करने खिलाड़ी को 2000 रुपये दिये जायेंगे. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों के आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिस पर इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें