Bihar News: फातिमा डिग्री कॉलेज में रंगारंग सावन का उत्सव मनाया गया, मिथिला लोक संस्कृति का कार्यक्रम हुआ
Bihar News: बिहार के राजधानी पटना में स्थित फातिमा डिग्री कॉलेज में सावन-महोत्सव सह राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Bihar News: बिहार के राजधानी पटना में स्थित फातिमा डिग्री कॉलेज में सावन-महोत्सव सह राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में फातिमा डिग्री कॉलेज की सचिव आयशा खातुन एवं संस्थान के प्राचार्य सह मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन डॉ. असदुल्लाह खान समेत उपस्थित सभी शिक्षकों ने उपस्थित होकर सावन महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया.
मिथिला लोक संस्कृति का प्रस्तुतीकरण किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और सावन से संबंधित विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा संगीत प्रस्तुतीकरण के साथ अविरल रहा. जिसमें आकर्षण का केंद्र कुमारी विशाखा के द्वारा मिथिला लोक संस्कृति में प्रचलित “झिझिया” नृत्य और विशाखा पटेल के द्वारा “कजरी” लोक गीत पर किया गया नृत्य प्रस्तुतीकरण रहा.
ये भी पढ़े: राजधानी पटना में रविवार को इन इलाकों में 8 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानिए कब और कहां ?
कार्यक्रम का संचालन कल्चरल कमेटी ने किया
कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता फरहा नाज प्रथम , कोमल द्वितीय और गजाला ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया तो वहीं राखी निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बुशरा , द्वितीय नेहा चौधरी तथा तृतीय स्थान जूली कुमारी को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू. ए. सी. के अन्तर्गत कल्चरल कमेटी के द्वारा किया गया.