Bihar News: चार जिलों में टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक का माल जब्त
Bihar News: राजधानी पटना सहित चार जिलों में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने अचानक छापेमारी की. जांच में पता चला कि करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री छिपाई जा रही थी. टीम ने 2 करोड़ से अधिक का माल जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar News: राजधानी पटना सहित चार जिलों के दस दुकानों पर कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने औचक निरीक्षण कर करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री को छिपाने और 2.5 करोड़ रुपये का बिना स्टॉक का सामान पकड़ा है. बीते दिन यानी रविवार को विभाग के सचिव सह आयुक्त संजय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग जांच टीमों ने निरीक्षण किया.
पटना में 5 जगहों पर रेड
कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने पटना के पांच, गया के तीन और दरभंगा एवं जहानाबाद के एक-एक दुकानों की जांच की. जानकारी के अनुसार, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के जांच के घेरे में पान-मसाला, हार्डवेयर, ड्राइफ्रूट, ऑयल एवं स्टील की बिक्री से जुड़े दुकान शामिल थे.
6.5 करोड़ रुपये की बिक्री छुपाने की बात आई सामने
जांच करने आई कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने उनके दस्तावेजों को जब्त कर उसकी जांच की. साथ ही, दुकानों की तरफ से जमा किए जा रहे जीएसटी का भी मिलान किया. जानकारी के अनुसार, इन दुकानों पर करीब 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री को छिपाने की बात सामने आई और 2.5 करोड़ रुपये का बिना स्टॉक का सामान पकड़ा गया. जांच टीम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी दुकानों से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उसके बाद उन पर टैक्स एवं पेनाल्टी चार्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन दुकानों से प्रदेश सरकार को करीब दो करोड़ रुपए का टैक्स और पेनाल्टी मिलने का अनुमान है.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
हो रही थी जीएसटी की चोरी
जानकारी के अनुसार, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जब एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पहुंची तो वहां जांच में 32 लाख का स्टॉक नहीं मिला. माल बेच दिया गया, लेकिन उसका कोई लेखा-जोखा नहीं मिला. बताया गया कि तीन सालों से करोड़ों का बिजनेस हो रहा था, लेकिन जीएसटी की चोरी की जा रही थी.
ALSO READ: Motihari News: दो बड़े बिजनेसमैन के ठिकानों पर GST की छापेमारी, करोड़ों की बिक्री छुपाने का आरोप