Bihar News: जर्जर सड़कों से हैं परेशान? तो इस ऐप से करें शिकायत, कुछ ही दिनों में होगी मरम्मत
Bihar News: सड़कों के बारे में शिकायत या सुझाव देने के लिए लोग उसकी जियो टैग फोटो को ऐप के माध्यम से भेज सकेंगे. यह फोटो विभाग के ठेकेदार और इंजीनियर भी देख सकेंगे. जिसके बाद तुरंत मरम्मत की जाएगी.
Bihar News: बिहार में कौन-सी ग्रामीण सड़कें मेंटेनेंस समयावधि में हैं. इसकी जानकारी अगले 15 दिनों बाद एक पब्लिक ऐप ‘हमारी सड़क, मेरी सड़क’ के माध्यम से आम लोगों को एक क्लिक पर मिलने लगेगी. इस ऐप में सड़कों के नाम रहेंगे. सड़कों के बारे में शिकायत या सुझाव देने के लिए लोग उसकी जियो टैग फोटो को ऐप के माध्यम से भेज सकेंगे. यह फोटो विभाग के ठेकेदार और इंजीनियर भी देख सकेंगे.
विभाग के माध्यम से सड़कों की जांच कराकर ठीक करवाया जायेगा. इसका मकसद राज्य के सुदूर क्षेत्रों से राजधानी पटना पांच घंटे में पहुंचना सुनिश्चित करना है. यह जानकारी शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी.
राज्य की 10 से 15 फीसदी सड़कें खराब
मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि राज्य में ग्रामीण सड़कों की नयी मेंटेनेंस नीति लागू होने के बाद सात साल की अवधि में सड़कों का दो बार कालीकरण होगा. करीब 65 हजार किमी लंबाई की सड़कें मेंटेनेंस पीरियड में हैं. विभाग ने सड़कों की जांच में पाया है कि करीब 10 से 15 फीसदी सड़कें खराब हैं. इन खराब सड़कों को नवंबर तक हर हाल में ठीक कराने का निर्देश संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार को दिया गया है.
Also Read: बिहार के इस शहर में बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा ब्रिज, 11 जिलों के लोगों को होगा फायदा
एक हजार पुलों का होगा निर्माण
नवंबर के बाद मेंटेनेंस समयावधि वाली सड़कों की जांच फिर से विभाग कराएगा. मंत्री अशोक चौधरी और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में नौ साल बाद मुख्यमंत्री सेतु योजना शुरू की गयी है. इस योजना में राज्य के एक हजार पुलों का निर्माण किया जायेगा. वर्ष 2024-25 में तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से छह सौ पुलों का निर्माण होगा.