Loading election data...

Bihar News: पटना की सड़कों पर लगे विवादित पोस्टर, तेजस्वी-लालू पर साधा गया निशाना

Bihar News: बिहार में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

By Abhinandan Pandey | October 10, 2024 11:05 AM
an image

Bihar News: बिहार में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कार्टून वाला पोस्टर पटना की सड़कों पर बुधवार की देर रात लगाई गई है. लालू- तेजस्वी पर तंज कसता हुआ यह पोस्टर राजधानी पटना के मुख्य जगह आयकर गोलंबर पर लगाया गया है.

इस पोस्टर पर तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताया गया है. हालांकि यह पोस्टर किस पार्टी या किस नेता ने लगवाया है यह साफ नहीं हो सका है. लेकिन इस पोस्टर से निश्चित हो गया है कि पटना समेत राज्य की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल और सियासी वार पलटवार देखने को मिलेगा.

दो पोस्टर के जरिए लालू और तेजस्वी पर साधा गया निशाना

पटना में तेजस्वी यादव को लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर दो-अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं. एक पोस्टर में तेजस्वी यादव के हाथ में टोंटी देखा जा रहा है और कैप्शन में लिखा है, टोंटी चोर… फेलस्वी यादव. वहीं दूसरे पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर के साथ चारा चोर लिखा हुआ है.

Bihar news: पटना की सड़कों पर लगे विवादित पोस्टर, तेजस्वी-लालू पर साधा गया निशाना 3

बता दें कि आरजेडी के हरे रंग की थीम पर पोस्टर बनाया गया है. हांलाकि पोस्टर किसने लगवाया है, ये अभी क्लियर नहीं है. लगवाने वाले का नाम नहीं अंकित किया गया है. किसी संस्था, पार्टी या नेता का नाम भी इस पोस्टर पर नहीं है.

Also Read: पटना में हटाए जाएंगे अवैध बैनर-पोस्टर, नगर निगम के सर्वे के बाद होगी कार्रवाई

नोटिस के बाद तेजस्वी ने बंगला किया था खाली

दरअसल, महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी तेजस्वी यादव ने बंगला खाली नहीं किया था. इसके बाद भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया. उसके बाद तेजस्वी ने शनिवार को बंगला खाली किया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनका सामान हटते ही बंगले से सभी सरकारी सामान गायब हो गए हैं.

तेजस्वी ने कहा, ये लोग मेरी इमेज खराब करना चाहते हैं

वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने मंगलवार को दुबई टूर से पटना पहुंचते ही कहा कि ‘ये लोग तेजस्वी का इमेज खराब करना चाहते हैं. ये बहुत ही हास्यास्पद है. हंसी आती है. बीजेपी को आरजेडी और तेजस्वी से डर है. ये लोग घबराहट में मेरी इमेज को खराब करना चाहते हैं.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version