Bihar News: पटना. गया के बिपार्ड में देश के पहले अत्याधुनिक जेन नेक्स्ट लैब की शुरुआत हो गयी हैं. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. यह लैब बिहार में प्रशासनिक सुधारों और नई तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कोई अधिकारी यहां आकर समझ सकते हैं कि उनके सामने जो समस्या है उसका समाधान कैसे होगा. सीईओ ने कहा है कि पूरे देश से यहां प्रशिक्षण के लिए अधिकारी आएंगे. बिपार्ड प्रशिक्षण के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनेगा.
एआई उपकरणों से लैस है लैब
बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां इस प्रकार के लैब की स्थापना हुई है. यह लैब आनेवाले समय में प्रशासनिक सुधारों और डिजिटल नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा. यह लैब प्रशासनिक अधिकारियों को अत्याधुनिक डेटा के साथ एआई आधारित उपकरण से सुसज्जित वातावरण मुहैया कराएगी. इस लैब में में चिंतन कक्ष और नीतिशाला है. इस लैब में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य जानकारी डाटा के रूप में रहेगी. पहले सभी विभागों के पास अलग-अलग जानकारी होती थी. अब ब्लॉक तक की जानकारी ली गई है.
अधिकारियों को मिलेगा नया अनुभव
यहां उपलब्ध आंकड़े और विभिन्न माध्यमों के किये गये उसके विश्लेषण से अधिकारी निर्णय लेने की प्रक्रिया को अधिक सटीक और प्रभावी बना सकेंगे. यह लैब अधिकारियों को समकालीन डेटा और पूर्वानुमान प्रणाली से जोड़ने का कार्य करेगा. यहां विकसित चिंतन कक्ष विश्लेषण का एक नया अनुभव देगा. जहां उच्च स्तरीय नीति निर्माण और रणनीतिक विचार- विमर्श करेंगे. नीतिशाला के माध्यम से प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक शिक्षा दी जाएगी. इस लैब को लेकर प्रशासनिक प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए त्रिपुरा प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी के साथ बिहार सरकार का एमओयू भी हुआ है.