बिहार के युवाओं में बढ़ा खेल का क्रेज, सरकार भी रखने लगी है खिलाड़ियों का ख्याल

Bihar News: साल 2023 में खेल सम्मान समारोह में 11 प्रशिक्षकों समेत कुल 411 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था. अब तक 1272 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच 15.5 करोड़ रुपये सम्मान राशि का वितरण किया गया है.

By Ashish Jha | November 6, 2024 1:10 PM
an image

Bihar News: पटना. नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली बिहार सरकार को आखिरकार खिलाड़ियों का ख्याल आया है. बिहार में खेल और खिलाड़ियों को लेकर सोचा जा रहा है. राज्य में खेल का माहौल बदल रहा है. खेल के विकास को लेकर हर संभव प्रयास हो रहा है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पहले से चल रही कई योजनाओं को नये सिरे से लागू किया जा रहा है. राज्य सरकार खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को सम्मानित करने के लिए ‘बिहार खेल सम्मान’ का आयोजन कर रही है. इसके साथ खेल के विकास में अहम योगदान देनेवाले लोगों को भी सरकार सम्मानित कर रही है.

सम्मान राशि बढ़ कर हुआ 5 करोड़

पिछले एक साल में बिहार सरकार के इन प्रयासों से बिहार में खेल को लेकर युवाओं में अब क्रेज बढ़ा है. सरकार ने भी खेल का बजट बढ़ाया है. इसका असर अब दिखने लगा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अब बिहार के खिलाड़ी दिखने लगे हैं. इसी वजह से राज्य सरकार ने सम्मान राशि को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया है. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें सरकार की ओर से बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं, इसके साथ-साथ नीतीश सरकार मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत खिलाड़ियों को नौकरी भी दे रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

644 लोगों को मिल चुका है सम्मान

बिहार खेल सम्मान से अब तक 33 खेलों के 615 खिलाड़ियों, 21 प्रशिक्षकों, 4 खेल संघों और 4 खेल अधिकारियों सहित कुल 644 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है. इनके बीच लगभग 7.5 करोड़ रुपये की सम्मान राशि वितरित की गई है. बिहार सरकार के इस कदम से खिलाड़ियों के हौसले काफी बढ़े हैं. ओलंपिक में मेडल लाने के बाद श्रीजेश को नीतीश सरकार ने सम्मानित किया. वहीं जमुई के जैवलिन थ्रो प्रशिक्षिक आशुतोष को खेल सम्मान से सम्मानित किया. इतना ही नहीं जैवलिन थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए गोल्ड जीतने के लिए वीरेंद्र यादव और थ्रेट लोन में स्वर्ण पदक जीतने के लिए आशीष कुमार को भी सम्मानित किया गया है.

Exit mobile version