12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दानापुर में बंधक बनाकर युवक की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम

Bihar News: दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी एक युवक को पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से लोगों आक्रोश है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी विजेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को बंधक बनाकर तब तक उसे पीटा गया, जब तक वह जीवित था. अपराधियों ने उसे पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपी के घर पर पथराव कर दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा भावरे, दानापुर, खगौल, शाहपुर पुलिस समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते हुए देखा गया.

हत्या के बाद इलाके में दहशत

मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात बगल में प्यारे लाल की पत्नी का श्राद्ध था. वहीं से वह भोज खाकर घर वापस आया था. इसी दौरान विजेंद्र राय पुत्र विशाल कुमार, पूर्णमासी को सुबोध राय, सुभाष राय समेत अन्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सोमवार को सुबह विशाल शौच करने बधार में गया था तो आरोपी ने विशाल को मारपीट कर बंधक बनाकर अपने घर लेकर चले गए और पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मृतक विशाल के परिजन पहुंचे तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिससे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित परिजनों के साथ विरोध करते हुए आरोपी के घर हमला कर दिया.

Also Read: Baba Siddiqui Murder: बिश्नोई गैंग पर पप्पू यादव के बयान से भड़के बचौल, बोले – मुस्लिम वोट के लिए है ये हाय-तौबा

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

आक्रोशित लोगों द्वारा आरोपी के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन घटनास्थल पर तैनात पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पथराव कर तोड़ फोड़ किया और घर के बाहर खड़ी तीन कार व आधा दर्जन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन करता रहा. एएसपी दीक्षा भावरे ने लोगों को समझाते बुझाते रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी गांव में दबंगई दिखाते हैं और किसी के साथ भी मारपीट कर देता है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में आरोपी को घर से निकाल कर हिरासत में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें