बैरिया ISBT में बढ़ी यात्रियों की भीड़, बढ़ाई गयी बसों की संख्या

Bihar News: बैरिया बस स्टैंड के प्रबंध अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर रोजाना इस बस स्टैंड से करीब 700 बसें खुला करती हैं. लेकिन, दीपावली-छठ पूजा में आने-जाने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ कर 725-750 हो गयी है.

By Ashish Jha | October 30, 2024 1:21 PM

Bihar News: पटना. दीपावली-छठ पूजा के नजदीक आते ही बैरिया अंतरराज्यीय बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुधवार को बैरिया बस स्टैंड आये यात्रियों में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, बेतिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी जाने-आने वालों की संख्या थी. बैरिया बस स्टैंड के प्रबंध अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर रोजाना इस बस स्टैंड से करीब 700 बसें खुला करती हैं. लेकिन, दीपावली-छठ पूजा में आने-जाने वालों की अधिक संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ कर 725-750 हो गयी है.

जाम के कारण समय से नहीं खुल पा रहीं बसें

उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिनों से बैरिया बस स्टैंड में रोजाना 8000 से अधिक लोग बस पकड़ने के लिए आ रहे हैं, जिससे जीरो माइल, पहाड़ी पर जाम की स्थिति बनी रहती है. दीपावली व छठ पूजा पर न्यू बाइपास जाम होने से बसें समय पर नहीं खुल पा रही हैं. कई बार तो यात्रियों को बस पकड़ने के लिए पटना जंक्शन से बैरिया बस स्टैंड ऑटो से पहुंचने में करीब दो घंटे से अधिक समय लग जा रहा है. इसके कारण सड़क पर ही बस में चढ़ना पड़ रहा है. वहीं, सड़क पर चल रहे मेट्रो निर्माण से भी आने-जाने वाले यात्रियों को जाम की स्थिति झेलनी पड़ रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है भीड़

बस स्टैंड के अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार से भीड़ बढ़ते जा रही है. घर जाने के बस पकड़ने आये लोगों को आपा-धापी करनी पड़ती है. वहीं आने वाले सप्ताह में 25 प्रतिशत तक भीड़ बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आज और कल अधिक भीड़ देखने को मिलेगी. पांच तारीख को फिर भीड़ में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version