Bihar News: पटना. बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकजलाल गांव के पास महाने नदी के किनारे से पुलिस ने गला कटा एक युवती का शव बरामद किया है. युवती की उम्र 23 वर्ष के करीब है. हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि कहीं और हत्या कर अपराधियों ने शव को नदी के पास फेंक दिया है. पुलिस अवैध संबंध अथवा हॉरर किलिंग में युवती की हत्या की आशंका जता रही है. शव को पहचान के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस संबंध में हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
बोरे में मिला क्षत चिक्षत शव
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस को महाने नदी के उत्तरी तट के किनारे पीले बोरे में एक शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंच पुलिस ने बोरे को खोला तो पाया कि उसमें एक युवती का क्षतविक्षत शव पड़ा है. उधर शव मिलने की जानकारी से गांव में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने युवती की बेदर्दी से हत्या की थी. उसके न केवल सिर काट कर बोरे में बंद किया गया था, बल्कि पेट पर भी धारदार हथियार से हमला के निशान हैं. उसकी आंतें बाहर निकली हुई थीं. युवती ने क्रीम कलर की कुर्ती व कालेरंग की स्ट्रेट पैंट पहन रखी है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
शव को रखा गया है सुरक्षित
शव की पहचान के लिए पुलिस नेआस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद शव को अनुमंडल अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस युवती की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है. पहचान के बाद ही यह पता चल सकेगा कि उसकी हत्या किसने और क्यों की है. पहचान नहीं होने की स्थिति में 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम करा बिसरा व डीएनए टेस्ट का नमूना सुरक्षित रखवा लिया जाएगा.