Loading election data...

नाले में मिला पटना के फेमस बिल्डर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक बिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. नाले से शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मोहम्मद शब्बीर के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | November 22, 2024 1:38 PM
an image

Bihar News: पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक बिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. नाले से शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मोहम्मद शब्बीर के रूप में की गई है. जो नौहसा का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना मौर्य बिहार कॉलोनी की बताई जा रही है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, शब्बीर पैसों की लेनदेन का भी काम करता था. परिजनों का कहना है कि जिस नाले से शव मिला है, उसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी नहीं है कि डूबने से किसी की मौत हो जाएगी. हत्या कर शव को किसी ने नाले में फेंक दिया है. परिजनों की ओर से बिजनेस पार्टनर और उसके मित्र पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

मृतक की फाइल फोटो

Also Read: पटना में आधी रात को मची अफरातफरी, ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

पुलिस ने क्या कहा?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाले की गहराई करीब 8 फीट है. 5 फीट से अधिक उसमें पानी भरा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या हुई है या पानी में डूबने से मौत हुई है.

Exit mobile version