पटना के फतुहा स्टेशन पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस
Bihar News: पटना जिला के दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर यात्री शेड के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
Bihar News: पटना जिला के दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर यात्री शेड के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. रविवार की सुबह यात्रियों ने रेल पुलिस को यह सूचना दी कि फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर बने यात्री शेड के नीचे एक अधेड़ का शव जमीन पर पड़ा है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. रेल पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि, रेल पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.
मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जो ग्रे रंग की शर्ट और ग्रे रंग का पैंट पहना हुआ है. अधेड़ की मौत कब और कैसे हुई. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि ठंड लगने से मौत हुई है.
Also Read: पटना में एक युवक की गला दबाकर हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष
इस मामले में रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया. पुलिस द्वारा छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना NMCH भेज दिया गया है. मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि मृतक की मौत ठंड के कारण हुई होगी. शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक रखी जाएगी.