पटना में मिला अज्ञात महिला का शव…गर्दन, हाथ और पैर शरीर से थे अलग, पहचान करने में जुटी पुलिस

Bihar News: पटना जिला के खुसरूपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा गांव के दक्षिण पश्चिम सुदूर टोला की है.

By Abhinandan Pandey | November 14, 2024 4:38 PM
an image

Bihar News: पटना जिला के खुसरूपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के जगमाल बीघा गांव के दक्षिण पश्चिम सुदूर टोला की है. महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला की गर्दन, हाथ और पैर के भाग उसके शरीर से अलग था. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हथियार द्वारा क्रूरता पूर्वक महिला की हत्या कर ठिकाने लगाया गया है.

SFL की टीम और डॉग स्क्वायड ने जुटाए अहम सबूत

ग्रामीणों ने कहा कि, बदमाशों ने हत्या के बाद साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से महिला के शव को यहां लाकर रख दिया होगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत खुसरूपुर पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंचे खुसरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की SFL टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.

इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस के द्वारा आसपास के लोगों से महिला की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा.

Also Read: बिहार के इस जिला में बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा ब्रिज, 11 जिला के लोगों को होगा फायदा

पुलिस ने क्या कहा?

खुसरूपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि, टाल से काम कर घर लौट रहे ग्रामीणों ने शव को देखा और हल्ला करना शुरू कर किया. जिससे ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा.

Exit mobile version