Bihar News: भाजपा व जदयू कार्यालय पर 11वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, पढ़िए डिप्टी सीएम ने क्या कहा …

सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर जदयू, राजद व भाजपा कार्यालय गये थे. इस दौरान कुछ ने सड़क को जाम कर दिया था. उन्हें हटा कर आवागमन को सुचारु बनाया गया. कुछ छात्रों को कोतवाली थाना भी लाया गया था. लेकिन उन सभी को छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज या बल प्रयोग नहीं किया गया है.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2024 6:54 AM
an image

Bihar News राज्य के डिग्री कॉलेजों में 11वीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी प्लस टू स्कूलों में नामांकन स्थानांतरित करने का पिछले पांच दिनों से विरोध कर रहे हैं. नामांकन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थी एकत्रित हुए और इनकम टैक्स गोलंबर को जाम कर दिया. इसके बाद वहां से छात्र-छात्राओं का एक जत्था वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा और जदयू मुख्यालय में पहुंचा, जहां पर शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Bihar news: भाजपा व जदयू कार्यालय पर 11वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, पढ़िए डिप्टी सीएम ने क्या कहा... 4

इनमें छात्राओं की संख्या अधिक थी. छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए भाजपा कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया. एमएलए फ्लैट के पास भी विद्यार्थियों का एक जत्था जमा था. स्थिति को बिगड़ता मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची. आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों पर भाजपा कार्यालय के सामने लाठीचार्ज किया गया, जिससे अफरा-तफरी भी मच गयी. कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में भी ले लिया. इसके बाद खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आना पड़ा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जो छात्र-छात्राएं जहां हैं, वहीं से इंटर करेंगे. उनके इस आश्वासन के बाद विद्यार्थियों का प्रदर्शन खत्म हुआ. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की.

Bihar news: भाजपा व जदयू कार्यालय पर 11वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, पढ़िए डिप्टी सीएम ने क्या कहा... 5

प्रदर्शनकारी छात्रों के गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता भी उतरे सड़क पर

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं से एसडीओ ने बातचीत की और उनको समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं शिक्षा विभाग के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लिया, जिसका विद्यार्थियों ने जमकर विरोध किया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ भाजपा के नेता भी उतर सड़क पर गये. इसको लेकर वीरचंद पटेल मार्ग पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है. भाजपा नेताओं के विरोध के बाद पुलिस ने चारों छात्रों को छोड़ दिया. विद्यार्थियों का आराेप है कि पुलिस चुनाव आचार संहिता का केस कर जेल भेजने की धमकी दे रही है.

Bihar news: भाजपा व जदयू कार्यालय पर 11वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन, पढ़िए डिप्टी सीएम ने क्या कहा... 6

नामांकन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद जोर पकड़ा प्रदर्शन

शिक्षा विभाग आदेश के अनुसार सत्र 2024-25 से डिग्री कॉलेजों में 12वीं की पढ़ाई नहीं होगी. इसके लिए सत्र 2023-25 में 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को प्लस टू स्कूलों में भेजने का आदेश जारी किया गया. छात्रों का कहना है कि वे कॉलेज में फीस दे चुके, अब प्लस टू स्कूल में ट्रांसफर के लिए कहां से पैसा लायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नामांकन स्थानांतरित करने को लेकर विज्ञापन भी जारी कर दिया है. डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 21 से 31 मार्च तक प्लस टू स्कूल का चयन करना होगा. छात्र इस विज्ञापन को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

बिहार इंटर छात्रा की कॉपी पढ़कर आप अपना सिर पकड़ लेंगे! प्यार से लेकर पिता की मौत तक का उत्तर में किया जिक्र..

Exit mobile version