Bihar News: पटना जंक्शन गोलंबर के पास बीच सड़क पर देवर और भाभी के बीच जमकर मारपीट हुई. हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. जिसके बाद दोनों लोगों को कोतवाली थान लाया गया. जहां दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पति की मौत के बाद ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
महिला का कहना है कि, साल 2017 में नालंदा के दिनेश कुमार से उसकी शादी हुई थी. शादी के तीन साल बाद 2020 में कोरोना से पति की जान चली गई. जिसके बाद देवर गौतम कुमार शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाने लगा. 6 महीने तक ये सब चलता रहा. इसके बाद ससुराल वालों द्वारा उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. घर से भगा दिया गया.
Also Read: इस वजह से हो रही BPSC शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में देरी, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
मारपीट कर घर से भगा देते थे ससुराल वाले
उसके बाद अपनी छोटी बच्ची के साथ मायका जूहीचक नालंदा आ गई. बीच में ससुराल गई भी तो एक दो महीने के बाद भगा देते थे. महिला ने बताया कि, पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने देवर से शादी का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा नहीं किया. 10 जुलाई 2022 को मारपीट के बाद घर से भगा दिया गया.
देवर का आरोप, शादी रोकना चाहती है भाभी
मिली जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर को गौतम की शादी है. जानकारी मिलने के बाद महिला शादी रूकवाने के लिए देवर के दफ्तर में पहुंच गई थी. वहां से एड्रेस लेकर अपने भाई और बेटी के साथ उसके कमरे पर जा रही थी. इस बीच जंक्शन के पास दोनों की मुलाकत हो गई. उसके बाद दोनों के बीच बहस हुई फिर मारपीट तक बात पहुंच गई.