Loading election data...

बिहार में ड्रोन को मिली नयी जिम्मेदारी, शराब के साथ अब पुआल की भी करेंगे निगरानी

Bihar News: पुआल जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग के साथ मिलकर ड्रोन का इस्तेमाल करने का करार किया गया है. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग इन ड्रोन की मदद से फिलहाल अवैध शराब की तस्करी पर नजर रखने का काम करता है.

By Ashish Jha | November 21, 2024 8:47 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार में ड्रोन को नयी जिम्मेदारी मिली है. ड्रोन अब शराब के साथ साथ पुआल की भी निगरानी करेंगे. बिहार में वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट के बीच खेतों में पुआल जलाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया है. खेतों में पुआल जलाने के मामलों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुआल जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग के साथ मिलकर ड्रोन का इस्तेमाल करने का करार किया गया है. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग इन ड्रोन की मदद से फिलहाल अवैध शराब की तस्करी पर नजर रखने का काम करता है. शराब की निगरानी करनेवाले ड्रोन अब पुआल पर भी नजर रखेंगे.

दक्षिण बिहार में बढ़ रही है खेत में पुआल जलाने की परंपरा

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बिहार में पुआल जलाने की घटनाएं बहुत कम हैं. खेतों में पुआल जलाने की परंपरा बिहार में हाल ही में शुरू हुई है. अभी भी इसके अधिकतर मामले दक्षिण बिहार से ही आ रहे हैं. उत्तर बिहार में अभी भी ऐसी परंपरा नहीं है. रोहतास, भोजपुर, कैमूर और बक्सर समेत आसपास के इलाकों में धान की कटाई शुरू होने पर खेतों में पुआल जलाने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार के विभिन्न जिलों में पारा गिरने के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बिगड़ने लगा है. हालांकि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) के प्रमुख डीके शुक्ला के अनुसार पुआल जलाने से कोई बड़ा प्रभाव पड़े ऐसा मामला हमारी नजर में नहीं है. हालांकि, बिहार की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में कुछ मामले सामने आए हैं.

लोगों को किया जाये जागरूक

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने फील्ड अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ सहयोग करने और गांवों में बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को पुआल जलाने से रोका जा सके. पिछले दिनों कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा, “इस बार, संवेदनशील जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) ने पुआल जलाने के खिलाफ मुहिम शुरू की है और बायोमास कचरे को खुले में जलाने की घटनाओं की जांच के लिए रणनीति बनाई है. अधिकारियों को पुआल जलाने के लिए कुख्यात क्षेत्रों की निगरानी करने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है.”

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Exit mobile version