26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के 16 जिलों में 336 बालू घाटों की होगी इ-नीलामी, खनन वाहनों का रूट निर्धारित करने की तैयारी

Bihar News: राज्य में नयी नियमावली लागू होने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग अब नये बने बालू घाटों की इ-नीलामी से पहले पर्यावरणीय मंजूरी के लिए किसी एजेंसी या पदाधिकारी को प्राधिकृत करेगा.

Bihar News: पटना. बिहार राज्य के 16 जिलों में 655 बालू घाटों में से अब भी 336 बालू घाटों की इ-नीलामी नहीं हो पायी है, इनमें से अधिकतर घाटों की नीलामी घाट का आकार बड़ा होने की वजह से अटक रही है. इन घाटों का आकार छोटा करने के साथ ही पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करने के बाद इनकी इ-नीलामी की जायेगी. राज्य में नयी नियमावली लागू होने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग अब नये बने बालू घाटों की इ-नीलामी से पहले पर्यावरणीय मंजूरी के लिए किसी एजेंसी या पदाधिकारी को प्राधिकृत करेगा. इससे घाटों से खनन जल्द शुरू हो सकेगा. पहले इ-नीलामी होने के बाद पर्यावरणीय मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरू होती थी. इसमें बहुत समय लगता था. इसके साथ ही बालू लदे वाहनों के आवागमन के लिए रूट निर्धारित करने की योजना पर काम हो रहा है.

190 घाटों पर होगी बालू खनन

सूत्रों के अनुसार राज्य में 16 अक्तूबर से पटना सहित 16 जिलों के 190 घाटों से बालू खनन शुरू किया गया है. साथ ही 27 घाटों से खनन शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगले महीने तक 217 बालू घाटों से खनन शुरू हो जायेगा. फिलहाल राज्य में 16 अक्तूबर से खनन शुरू होने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने खनन विकास पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों से प्रतिदिन का अपडेट देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही विभाग में बने कमांड और कंट्रोल सिस्टम से सभी जिलों से संपर्क कर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है.

खनन वाहनों का रूट निर्धारित करने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार बालू ढोने वाले वाहनों का रूट निर्धारित करने की तैयारी की जा रही है. इस रूट में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे बालू लदे वाहनों की मॉनीटरिंग आसान होगी. यदि निर्धारित रूट के अलावा अन्य रूट से बालू लदे वाहन जाते दिखेंगे तो अवैध बालू ढुलाई की आशंका के तहत ऐसे वाहनों की जांच की जायेगी. ऐसे में अवैध बालू माफियाओं पर शिकंजा कसेगा.

Also Read: Bihar News: आंगन में बैठकर खाना खा रहा था पति, कमरे में फंदे से झूलता मिला पत्नी का शव

इन 16 जिलों में हो रहा बालू खनन

पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें