बिहार में अपराधी और पुलिस टीम में मुठभेड़, ताबड़तोड़ गोलियों से गूंजा पटना…

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. यह घटना पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौड़ इलाके की बताई जा रही है. जहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी.

By Abhinandan Pandey | October 1, 2024 12:17 PM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. यह घटना पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौड़ इलाके की बताई जा रही है. जहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान अपराधी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.

जवाब में पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाईं गईं. इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिमी एसपी शरथ आरएस ने बताया कि 30 सितंबर की देर रात अपराधियों के घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौर इलाके से मिली पुलिस टीम ने घटना स्थल को घेर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जिस दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाईं गई.

Also Read: पिता की राह पर चल सकते हैं चिराग, पटना में गठबंधन को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

पुलिस का दावा, घटना में शामिल अपराधियों की हुई पहचान

जवाब में पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाईं गई हालांकि इस गोलीबारी में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ. वही अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हुए. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गई 3 बाइक, 1 देसी कट्टा, 1 देसी रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पटना पुलिस ने दावा किया है की घटना मे शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है, पुलिस जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी कर लेगी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version