Bihar News: पटना में अस्पताल के एमडी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, वार्ड पार्षद के पति और उनके समर्थकों पर केस

Bihar News: पटना में एक अस्पताल के एमडी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसके साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | October 10, 2024 12:20 AM

Bihar News: पटना. कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर रोड नंबर 2 में स्थित डॉ प्रभात मेमोरियल अस्पताल के एमडी डॉ सतीश कुमार सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. आरोप है कि सात अक्तूबर को अस्पताल के स्टाफ सौरव मांझी, विभा देवी, सावित्री देवी के साथ मारपीट की गयी. सौरभ मांझी से पांच हजार नकद छीन लिया गया और मारपीट कर जख्मी कर दिया गया और सावित्री देवी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया. इस संबंध में डॉ सतीश कुमार सिंह ने स्थानीय वार्ड पार्षद रजनी सिन्हा के पति मनोज सिन्हा, इंद्रजीत कुमार गुप्ता, रवि सिन्हा, ऋषभ राय, नंदन कुमार और 40 अज्ञात पर केस दर्ज करा दिया है. सतीश कुमार सिंह ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि मनोज सिन्हा ने मई में भी 20 लाख की रंगदारी मांगी थी और हर माह पांच लाख देने को कहा था. साथ ही यह भी बताया है कि मनोज सिन्हा अपने लोगों से अस्पताल के नंबर पर काल करा कर धमकी भी दे रहा है.

अस्पताल के एमडी, डॉक्टर सहित 6 पर मारपीट का केस

मनोज सिन्हा ने बताया कि पर्व-त्योहार वे लोग अस्पताल से पूजा का चंदा लेने गये थे. लेकिन वहां मौजूद डॉ अतुल तिवारी, शिवानंद सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत कुमार और अभिषेक कुमार ने अभद्रता शुरू कर दी. वे लोग किसी तरह से वहां से निकल गये. लेकिन, थोड़ा आगे जाते ही डॉ सतीश कुमार सिंह के इशारे पर डॉ अतुल तिवारी, शिवानंद सिंह, अजीत सिंह, अमरजीत कुमार और अभिषेक कुमार के अलावा अज्ञात 8-10 लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान गले से सोने की चेन व पूजा के लिए जमा किये गये 21 हजार रुपये छीन लिये गये.

Also Read: Bihar Weather News: पूर्व बिहार में कुछ दिन और सक्रिय रहेगा मॉनसून, जानें यूपी-बिहार में कब प्रवेश करेगा कंपकंपाने वाली पछिया हवा

दोनों पक्ष की ओर से केस दर्ज- डीएसपी

टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के लिखित बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दर्ज केस में वार्ड पार्षद ने बताया है कि मामला दुर्गा पूजा के चंदा लेने से जुड़ा है. पुलिस आरोपों के बाबत जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version