Video: महिला थाने के बाहर शिकायतकर्ता परिवार को पुलिस ने जमकर पीटा, जानें क्या है मामला

Bihar news- patna police: बिहार पुलिस का व्यवहार किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला राजधानी पटना से आया है. यहां महिला थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक शिकायतकर्ता परिवार की जमकर पिटाई कर दी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 4:45 PM
an image

Patna police: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महिला थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक शिकायतकर्ता परिवार की जमकर पिटाई कर दी. घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक परिवार किसी मामले को लेकर महिला थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचा था. जहां किसी बात को लेकर पुलिस और परिवार के बीच तू-तू मैं-मैं हो हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया है. थाने के सामने पुलिस और शिकायत कर्ता परिवार के बीच संग्राम छिड़ गया.


पुलिस वर्दी में परिवार की पिटाई

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परिवार के खिलाफ पुलिस इतने गुस्से में थी कि पुरुष के अलावे पुलिस कर्मियों ने महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. कुछ पुलिस वाले सादे लिबास में तो कुछ कर्मी खाकी में ही शिकायत कर्ता परिवार पर टूट पड़े. मारपीट की यह घटना किस वजह से हुई है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है.

खुले आम दारोगा ने की मारपीट

सड़कों पर खुलेआम शिकायत करने आए परिवार पर घूसों की बरसात करने वाले दारोगा की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुयी है. घटना बुधवार की की है. यहां पटना महिला थाना परिसर के बाहर आकर दारोगा पंकज कुमार ने शिकायतकर्ता परिवार पर गाली देने का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा. पीड़ित परिवार के साथ महिलाएं भी शामिल थी. उन्हें भी दारोगा जी ने वर्दी के खुमार में पीट डाला. दारोगा के द्वारा जब मारपीट किया जा रहा था, तो अन्य पुलिस कर्मी चुपचाप अपने साहेब को देख रहे थे.

नानी की व्यथा बताने आयी थी युवती

पीड़ित युवती की पहचान कुर्जी क्षेत्र निवासी अंजली के रूप में हुयी है. पीड़ित युवती अंजली ने बताया कि उसके मामा-मामी उनके नाना-नाना के साथ उचित व्यवहार नहीं करते हैं. इसी मामले को लेकर उनके परिवार के खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया है. इसी मामले की आज थाने में सुनवाई होनी थी. जहां पंकज नाम के एक पुलिस कर्मी ने गाली देने का आरोप लगाते हुए उनके नाना के साथ मारपीट करने लगे. बता दें कि मारपीट के दौरान पीड़िता अंजली के पास आरोपी दारोगा का नेम प्लेट बैज भी हाथ में रह गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है और उचित न्याय की मांग की है.

Exit mobile version