12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के होटल ताज में होगा फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन…एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडयूसर का आज होगा जुटान

Bihar News: कला संस्कृति विभाग के द्वारा कल पटना के होटल ताज में फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े कई कलाकार शामिल होनेवाले हैं. इस कॉनक्लेव में कलाकार के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहेंगे.

Bihar News: कला संस्कृति विभाग के द्वारा आज पटना के होटल ताज में फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े कई कलाकार शामिल होनेवाले हैं. इस कॉनक्लेव में कलाकार के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन फिल्म प्रोत्साहन नीति और बिहार में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा की पहल पर बिहार सरकार द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है.

बिहार में फिल्मों की शूटिंग को मिलेगा बढ़ावा

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि फिल्म प्रोत्साहन राशि विशिष्टता प्राप्त किए बिहार के लोगों के साथ संवाद कर इसकी जानकारी देना है. इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देना और बिहार में फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.

Also Read: घाटे में डूबा भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक, अब इस बैंक से होगा विलय!

उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद है कि इस क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित और प्रोत्साहित करें. हमारा लक्ष्य फिल्म निर्माण के लिए आधारभूत संरचना और रोजगार के अवसरों का विकास करना और राज्य की पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध परंपराओं को फिल्म के माध्यम से प्रसारित करना है.

फिल्म कॉन्क्लेव के दौरान उत्कृष्ट फिल्मों के निर्माण पर होगा संवाद

इसके साथ ही फिल्म कॉन्क्लेव के दौरान राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में उत्कृष्ट फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने पर भी बातचीत की जाएगी. कला संस्कृति विभाग फिल्मों के लिए चार करोड़ की सब्सिडी दे रही है. राज्य के अद्भुत ऐतिहासिक और मनमोहन पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें