Bihar News: पीएमसीएच में लगी आग, मीटिंग छोड़कर बाहर निकले डॉक्टर

Bihar News पीएमसीएच में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दस मिनट में आग बुझा दिया.

By RajeshKumar Ojha | November 12, 2024 10:32 PM

Bihar News बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में मंगलवार को आग लगने की खबर सामने आ रही है.अगलगी की इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच परिसर स्थित अधीक्षक कार्यालय में लगे AC में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार को अगलगी की यह घटना हुई है.

आगलगी की यह घटना के समय पीएमसीएच अधीक्षक आई एस ठाकुर अपने कार्यालय में कई डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद में मीटिंग छोड़कर सभी डॉक्टर बाहर निकल गए. अस्पताल परिसर में भी थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

इधर, तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने सूचना मिलने के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. अग्निशमन विभाग के कमांडेंट मनोज नट ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की है. इस आगलगी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Exit mobile version