बिहार में पांच हाईवे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, ADB की मदद से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
Bihar News: बिहार में बाणगंगा-भिंदस, आरा-एकाउना, छपरा-गुथनी, हथौड़ी-अतरार और असरगंज-धोरैया में राज्य उच्च पथ (एसएच) के निर्माण को लेकर बुधवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई.
Bihar News: बिहार में बाणगंगा-भिंदस, आरा-एकाउना, छपरा-गुथनी, हथौड़ी-अतरार और असरगंज-धोरैया में राज्य उच्च पथ (SH) के निर्माण को लेकर बुधवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं में आ रही जमीन अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़ी समस्याओं को हल करना था.
अपर मुख्य सचिव का आश्वासन
अपर मुख्य सचिव ने एडीबी के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग और निगम त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि परियोजना पर काम समय पर शुरू हो सके.
एडीबी की वित्तीय सहायता और लोन प्रक्रिया
इन सड़कों का निर्माण एडीबी की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही सरकार द्वारा दी जा चुकी है. एडीबी का प्रतिनिधिमंडल इन परियोजनाओं की रिपोर्ट अपने मनीला मुख्यालय में एडीबी प्रेसिडेंट को सौंपेगा। इसके बाद लोन की राशि जारी की जाएगी.
योजना पर तेजी से काम का निर्देश
BSRDCL के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अभियंताओं को एडीबी की लोन शर्तों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशासनिक स्वीकृति की आवश्यकता होने पर तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि परियोजना को तय समय पर शुरू किया जा सके.
बैठक में प्रमुख अधिकारियों की भागीदारी
बैठक में विभागीय सचिव बी कार्तिकेय धनजी, BSRDCL के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र गुप्ता, और एडीबी के प्रतिनिधि यिदान लुओ, जागीर कुमार, मारिया आइरिस, मारिया लॉरिन, आशुतोष कुमार सिंह और असद इंतखाब नायर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई
परियोजना से राज्य को उम्मीदें
राज्य में इन एसएच परियोजनाओं के पूरा होने से सड़क संपर्क और यातायात में सुधार की उम्मीद है. यह परियोजनाएं न केवल बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देंगी. एडीबी के सहयोग से इन सड़कों का निर्माण बिहार के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगा.