11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना जीपीओ के प्रांगण में खुला फॉरेन पोस्ट ऑफिस, अब कस्टम क्लीयरेंस की भी सुविधा

Bihar News: विदेशी पोस्ट ऑफिस के जरिये भारत से बाहर सामान भेजने और प्राप्त करने की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.

Bihar News पटना. सीमा शुल्क विभाग ने गुरुवार को पटना जीपीओ के प्रांगण में फॉरेन पोस्ट आफिस (एफपीओ) खुलने की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत इस प्रांगण को निर्यात माल की लोडिंग और आयातित माल उतारने के लिये एफपीओ घोषित कर दिया गया है. सीमा शुल्क आयुक्त डॉ.यशोवर्धन पाठक ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना देश के उन गिने चुने शहरों में शामिल हो गया है.

जहां विदेशी पोस्ट ऑफिस के जरिये भारत से बाहर सामान भेजने और प्राप्त करने की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. एफपीओ के खुलने से बिहार लोगों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पार्सल भेजना सरल व सुगम बन जाएगा. अब पटना एफपीओ में ही माल को सीमा शुल्क की जांच और अन्य जरूरी प्रक्रिया के बाद सीधे विदेश के लिए बुक किया जा सकेगा.

Also Read: Gaya News: आधा घंटे में रावण वध की पूरी प्रक्रिया कर लेनी होगी खत्म, डीएम ने आयोजन समिति को दिया निर्देश

कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा नहीं होने आयात-निर्यात करने में होती थी परेशानी

डॉ.पाठक ने बताया कि इससे पहले कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा नहीं होने के कारण माल को कलकत्ता के जरिये विदेश भेजना पड़ता था. लेकिन अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा होने से लागत में कमी के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. जिससे छोटे और मझौले व्यापारियों (एमएसएमई) को भी बहुत लाभ होगा. वैध आयात-निर्यात कोड रखने वाले किसी भी निर्यातक को डाक द्वारा निर्यात विनियम 2018 के तहत निर्धारित फॉर्म में निर्यात का डाक बिल (पीबीइ) दाखिल करके माल निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें