Bihar News: दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ वारंट जारी, पढ़िए पूरा मामला
Bihar News 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो अदालत में एक नाबालिग लड़की ने पूर्व मंत्री के खिलाफ कम्प्लेन दायर किया था.
Bihar News बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद वृषिण पटेल के खिलाफ दुष्कर्म मामले में पॉक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया है. कुढ़नी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया था.नाबालिग लड़की के बयान पर मुजफ्फरपुर के विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी थी. लेकिन,कंप्लेन केस होने के बाद भी कोर्ट की सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री वृषिण पटेल कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.
पीड़िता ने मुजफ्फरपुर में दर्ज किया था कम्पलेन
पीड़िता की अधिवका ऋचा स्मृति ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो अदालत में एक नाबालिग लड़की ने पूर्व मंत्री के खिलाफ कम्प्लेन दायर किया था. पूर्व मंत्री के खिलाफ अपनी शिकायत में उसने शारीरिक शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री लगातार 2 वर्षों से शारीरिक शोषण करते रहे हैं. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का संज्ञान लिया. अभियुक्त पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक रह चुके हैं. अब इस मामले में जमानती वारंट जारी हो गया है, वहीं अगर अब नहीं उपस्थित हुए तो अजमानती वारंट जारी किया जाएगा.
(खबर अपडेट हो रही है)