पटना में पुलिस पर अवैध वसूली का दाग, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिसकर्मी खुद कानून तोड़ते नजर आए. गौरीचक थाना क्षेत्र में अवैध वसूली के मामले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है.

By Anshuman Parashar | December 3, 2024 4:33 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिसकर्मी खुद कानून तोड़ते नजर आए. गौरीचक थाना क्षेत्र में अवैध वसूली के मामले में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है. इन पर गश्त के दौरान एक वाहन सवार युवक से जबरन पैसे वसूलने का आरोप है.

अवैध वसूली का मामला

बीते 1 दिसंबर की रात दीदारगंज निवासी जितेंद्र कुमार अपने दोस्तों के साथ चार पहिया वाहन से गौरीचक क्षेत्र से गुजर रहे थे. इस दौरान गश्ती दल ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी ली. हालांकि, तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बावजूद, पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए जबरन 25,000 रुपये की मांग की.

गिरफ्तारी और कार्रवाई

जितेंद्र कुमार ने 2 दिसंबर को गौरीचक थाने में गश्ती दल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जांच में सभी आरोप सत्य पाए गए. जांच पूरी होने के बाद संबंधित दारोगा, दो पुलिसकर्मियों और वाहन चालक को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े: बिहार में भूमि सुधारों की दिशा में बड़ी पहल, जमीन सर्वे की समयसीमा बढ़ी, जानिए नया डेडलाइन

पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया

सदर 2 सीडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि घटना के संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है ताकि जनता का भरोसा बहाल किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version