Bihar News: बेतिया में घर से निकली दो किशोरियों समेत चार महिलाओं का अपहरण
Bihar News बिहार के बेतिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार महिलाओं के अपहरण का मामला सामने आया है. चार में एक शादीशुदा महिला भी शामिल है.
Bihar News बेतिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो किशोरियों समेत चार महिलाओं के अपहरण कर लिये जाने की सूचना है. इनमें एक शादीशुदा महिला भी शामिल है. सभी मामलों में कांड दर्ज करते हुए संबंधित थानों की पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है.
यह घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक किशोरी का अपहरण कर लिया है. इस मामले में लड़की की मां ने मुफस्सिल थाने में अपने गांव की ही रहने वाले रवि कुमार (22) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर उसके गांव के रहने वाले रवि कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहरण में प्रयुक्त बाइक का पता लगा लिया गया है.
इस क्रम में एक वर्ष के बेटे व छह साल की बेटी को टीका लगवाने के लिए कालीबाग थाना के एक मोहल्ले से अपने घर से निकली महिला बच्चों समेत गायब हो गयी है. इस मामले में महिला के पति ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दू ने बताया कि महिला के पति ने एक मोबाइल नंबर के धारक पर संदेह व्यक्त किया है.
प्राथमिकी में महिला के पति ने बताया है कि 30 जनवरी को सुबह 10 बजे उसकी पत्नी अपने बेटे व बेटी को लेकर घर से निकली. घर पर मौजूद भाभी को बताया कि वह बच्चे को टीका दिलवाने जा रही है.इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा था. घर में रखे 35 हजार रुपये का आभूषण भी गायब है.
योगापट्टी और जगदीशपुर थाना क्षेत्र से दो किशोरियां अगवा योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी सहेली के साथ शौच के लिए सरेह में गयी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ शौच के लिए सरेह में गयी. वहां से उसकी दोस्त ने उसे किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ भगा दिया.
लड़की घर नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वे लोग लड़की के दोस्त के घर गए और जानकारी लेने का प्रयास किया तो लड़की के परिजनों ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी. इधर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया गया है.
इस मामले में लड़की के पिता ने जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एक मोबाइल धारक को आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी लड़की संध्या छह बजे शौच करने के लिए घर से बाहर गयी थी, वह देर रात तक वापस नहीं लौटी.
उसका मोबाइल फोन भी बंद था. बाद में एक अज्ञात नंबर से लड़की के पिता की मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया. उसने बताया कि आपकी लड़की हमारे पास है. पिता ने उसका नाम पूछा तो उसने नाम बताने से इनकार किया.