Bihar News: बिहार में जाम से मिलेगी मुक्ति, आठ जिलों में बन रहे हैं ये 14 आरओबी

Bihar News: बिहार में इन आरओबी के बनने से रेलवे गुमटियों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही वाहनों का आवागमन बेहतर हो सकेगा.

By Ashish Jha | December 21, 2024 10:19 AM

Bihar News: पटना. बिहार के आठ जिलों में 14 आरओबी का निर्माण 2026 तक पूरा हो जायेगा. इसमें से लगभग एक दर्न आरओबी पर निर्माण शुरू हो चुका है. दो का निर्माण बहुत जल्द शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. इसमे सारण, पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा और समस्तीपुर जिला शामिल है. इन सभी आरओबी के बनने से रेलवे गुमटियों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. साथ ही वाहनों का आवागमन बेहतर हो सकेगा.

एक हजार करोड़ से अधिक हो रहा खर्च

बिहार में बन रहे इन सभी आरओबी की अनुमानित लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की आधी-आधी हिस्सेदारी है. इनके निर्माण की देख-रेख बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कर रहा है. जानकारी के अनुसार सारण जिले के छपरा मे खैरा और पटेरी स्टेशन के बीच खैरा ढाला मे एक आरओबी बन रहा है. मुजफ्फरपुर जिले मे कपरपूरा कांटी सेक्शन में कांटी गुमटी और महवाल मोतीपुर सेक्शन मे मोतीपुर गुमटी के पास आरओबी बन रहा है. साथ ही समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नाजिरगंज रेलवे सेक्शन मे 32 नंबर गुमटी पर आरओबी का निर्माण हो रहा.

चंपारण और दरभंगा में बन रहे चार-चार पुल

चंपारण में चार आरओबी पूर्व चंपारण जिले के मोतिहारी मे सुगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच परसा गुमटी पर, जीवधारा-बापूधाम-भितारा- डीएवी रेलवे गुमटी के पास, बापूधाम- मोतिहारी यार् यानी चांदमारी गुमटी पर आरओबी बन रहा है. वहीं पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया-बेतिया सेक्शन पर बारीटोली गुमटी के पास भी इसका निर्माण चल रहा है. दरभंगा जिले में चार आरओबी का काम चल रहा है. दरभंगा जिला के दरभंगा-मोहम्मदपुर सेक्शन पर सुंदरपुर-दिल्ली मोड गुमटी के पास एक आरओबी बन रहा है. इसके साथ ही दरभंगा-ककरघाटी सेक्शन में कांगवा गुमटी के पास आरओबी का निर्माण चल रहा है.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Next Article

Exit mobile version