नवादा में कार सवार युवती की संदिग्ध हालत में मौत, बोले पिता- गोलियों से भून डाला

Bihar News: मृतक युवती के पिता का आरोप है कि अंधाधुंध फायरिंग कर यानी गोलियों से भून कर उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा गया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

By Ashish Jha | October 29, 2024 1:54 PM

Bihar News: पटना. बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नवादा जिले में बदमाशों ने दो बड़ी कांडों को अंजाम दिया है. पहली घटना जिले के शाहपुर के पार्वती पहाड़ के पास की है. यहां एक कार सवार युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मृतक युवती के पिता का आरोप है कि अंधाधुंध फायरिंग कर यानी गोलियों से भून कर उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा गया है. शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि लिखित आवेदन की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान पाया कि कहीं भी गोली नहीं लगी है. हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मौके से गोली का खोखा मिला है. आगे की जांच की जा रही है.

कोडरमा से आ रही थी युवती

जानकारी के मुताबिक, युवती कोडरमा से कार से आ रही थी और इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान 26 वर्षीया पूजा कुमारी उर्फ अलीशा के तौर पर हुआ है. यह लोग बेगूसराय जिले के ग्राम-थाना बछवाड़ा के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. युवती के पिता का नाम ब्रह्मचारी मनोज कुमार बताया जा रहा है.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

सड़क जाम कर जताया विरोध

दूसरी घटना कौआकोल मुख्य पथ के पास स्थित करमा गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां अज्ञात लोगों ने दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया है. इस हमले में एक घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस बात से नाराज गांव वालों ने मंगलवार को रोह कौआकोल मुख्य पथ को करमा गांव के पास जाम कर अपना विरोध जताया.

Next Article

Exit mobile version