ब्‍वॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड ने रखा शादी का प्रस्ताव, इंकार करने पर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar News बिहार के औरंगाबाद जिले में ब्‍वॉयफ्रेंड के शादी से इंकार करने पर गर्लफ्रेंड और उसकी 5 सहेलियों ने खौफनाक कदम उठाया है. कुल 6 लड़कियों ने जहर खा लिया, जिनमें से 3 लड़कियों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 6:50 PM

युवती को एक युवक से प्रेम हो गया था. युवती ने अपने प्रेम का जब इजहार किया और शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की के इस प्रस्ताव को लड़के ने ठुकरा दिया. इससे नाराज लड़की जहर खाकर आत्म हत्या कर ली. इस बात की सूचना जब उसके पांच अन्य सहेलियां को हुआ तो उन लोगों ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया. इनमें से 3 युवती की मौत हो गई, जबकि 3 अन्‍य की मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. यह घटना बिहार के औरंगाबाद जिले की है. इस अविश्‍वसनीय घटना से गांव में कोहराम मच गया.

पुलिस से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में यह खौफनाक और दर्दनाक घटना घटित हुई है. पुलिस के अनुसार 6 सहेलियों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया है. इसमें 3 की मौत हो गई, जबकि 3 की स्थिति गंभीर है. इनका मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण लड़कियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकन तब तक 3 युवतियों की मौत हो चुकी थी.

गांव में हड़कंप

औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक में एक लड़की का अपने भाई के साले के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. वह अपने सहेलियों के साथ अपने प्रेम का इजहार करने और शादी का प्रस्ताव रखने गी थी. लेकिन, लड़के ने इससे इंकार कर दिया. प्रेमी के द्वारा इनकार करने पर सभी सहेलियां अपने गांव आ आईं. उन्‍होंने देखा कि लड़के से प्रेम करने वाली उनकी सहेली ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सभी ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ अवधेश कुमार सिंह, थानाप्रभारी राजगृह प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी सहेलियां गुरारू गई हुई थीं और वहां से आने के बाद सभी ने यह फैसला लिया.

Next Article

Exit mobile version