Bihar News गोपालगंज पुलिस ने युवती की हत्या की अनसुलझी गुत्थी को तीन दिनों के अंदर सुलझा लिया है . पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है. मृत युवती बगहा जिले के नवलपुर थाने के बथवारी गांव के निवासी हरिशचंद्र यादव की पुत्री कल्पना कुमारी थी. गिरफ्तार आरोपित हरिशचंद्र यादव और उनके पुत्र विक्की यादव शामिल हैं.
सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि युवती किसी लड़के से बात करती थी. परिवार इसका विरोध करता था. लड़के से बात किये जाने के कारण लड़की को उसके मामा के घर बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भेज दिया गया. मामा के घर आने के बाद भी वह अपने दोस्त से बात करती रही और इसकी भनक पिता व भाई मिल गयी.
बीते दो जनवरी की रात में प्लानिंग के तहत युवती के पिता और भाई उसके पास मामा के घर पहुंच गये और आधी रात को गोशाला में कल्पना कुमारी को बुलाया, जहां पिता व भाई के साथ तीन लोगों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद रात में ही बाइक से शव को गंडक नदी के पास जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल से फेंक दिया. तीन जनवरी की सुबह में पुलिस ने शव को बरामद किया था.
एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने हत्याकांड को 72 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. पुलिस टीम ने कम समय में बेहतर काम किया है, इसलिए एसआइटी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. साथ ही पुलिस के पास इस केस में पर्याप्त साक्ष्य है, जिसके आधार पर चार्जशीट जल्द सौंपी जायेगी, ताकि स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके. वहीं, फरार तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
पुलिस ने जादोपुर थाने में साल का पहला केस 1/25 दर्ज किया. बीएनएस की धारा 103(1)/238/3(5) के तहत दर्ज किया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया, जिसमें जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला और टेक्निकल सेल की टीम शामिल हुई. पुलिस ने घटनास्थल से एक पुरुष की चप्पल बरामद की, जो लड़की की पिता की थी टेक्निकल जांच में अपराधियों की पहचान हुई और पुलिस ने दो आरोपितों लड़की के पिता व भाई को गिरफ्तार किया.
जादोपुर थाने के मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी के किनारे लड़की की लाश मिली. सलवार शूट पहनी हुई युवती के गले में गहरा जख्म का निशान था, जिससे पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस ने अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम कराया और उसकी छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क किया, लेकिन कहीं भी युवती की गुमशुदगी से जुड़ा मामला दर्ज नहीं था, इस वजह से पुलिस परेशान हुई, लेकिन बाद में टेक्निकल टीम की मदद से कातिल तक पहुंच गयी और अनसुलझी हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.
ये भी पढ़ें… School Closed: बिहार के इस जिले में फिर से बंद हुआ स्कूल, लेकिन गुरुजी लगाएंगे हाजिरी