Bihar News: बेहतर काम करनेवालों को मिलेगा तोहफा, बिहार सरकार बढ़ायेगी इन लोगों की सैलरी

Bihar News: निजी क्षेत्र की तरह अब सरकारी कर्मचारी भी बेहतर काम करेंगे तो सरकार उनके वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सरकार अब काम के हिसाब से नियोजित ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों की सैलरी (पगार/वेतन) बढ़ाएगी.

By Ashish Jha | August 11, 2024 8:36 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार सरकार अब काम करनेवाले कर्मचारियों का ख्याल रखने जा रही है. निजी क्षेत्र की तरह अब सरकारी कर्मचारी भी बेहतर काम करेंगे तो सरकार उनके वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. सरकार अब काम के हिसाब से नियोजित ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों की सैलरी (पगार/वेतन) बढ़ाएगी. सरकार की नयी नीति के तहत सबसे अच्छी बात ये हैं कि न्यूनतम वृद्धि का लाभ सभी को मिलेगा, लेकिन अधिकतम वृद्धि का आधार बेहतर काम होगा.

वित्त विभाग ने लगाई मुहर

विभागीय सूत्रों की माने तो पंचायती राज विभाग की ओर से मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर वित्त विभाग एवं उच्च स्तरीय समिति की मुहर लग गई है. अब कैबिनेट से इस प्रस्ताव के मंजूर होने का इंतजार है. मानदेय बढ़ोतरी का लाभ पहली अप्रैल-2024 से देने की तैयारी है. कुल 9,700 मानदेय कर्मियों को लाभ का अनुमान है. वर्तमान आकलन के अनुसार इस पहल से 6600 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह तकनीकी सहायक एवं 1500 तकनीकी सहायक लाभान्वित होंगे.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी

इस संशोधन के बाद ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह छह हजार से बढ़कर सात हजार रुपये, जबकि अधिकतम मानदेय 10 हजार तक होगा. लेखापाल सह आईटी सहायक का संशोधित न्यूनतम मानदेय 20 हजार से बढ़ कर 21 हजार होगा. लेखापाल का अधिकतम मानदेय 25 हजार से 36 हजार रुपये होगा. इसी प्रकार तकनीकी सहायक का वेतन तीन श्रेणी में बांटा गया है. नया नियोजित तकनीकी सहायक का मानदेय 25 हजार किया गया है. तीन वर्ष अनुभव वाले तकनीकी सहायक का न्यूनतम मानदेय 27 हजार से बढ़ा कर 28 हजार और अधिकतम मानदेय 31 हजार रुपये प्रस्तावित है. छह वर्ष अनुभव वाले तकीनीकी सहायक का न्यूनतम मानदेय 27 हजार से बढ़ा कर 31 हजार और अधिकतम मानदेय 36 हजार रुपये करने का प्रस्ताव है.

Exit mobile version