Loading election data...

Bihar News: बिहार के पांच जिलों में स्वास्थ्य सेवा होगी हाईटेक, नीतीश सरकार इस योजना पर कर रही काम

Bihar News: स्वास्थ्य विभाग के तहत तैयार हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पहले पांच जिलों में लागू करने की योजना है. इन पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं है.

By Ashish Jha | October 6, 2024 8:38 AM

Bihar News: पटना. नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली बिहार सरकार एक बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना बिहार के पांच जिलों में स्वास्थ्य सेवा हाईटेक होने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के तहत तैयार हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पहले पांच जिलों में लागू करने की योजना है. इन पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं है. इन पांच जिलों में टेली आईसीयू की स्थापना करने की तैयारी में है. पांच जिलों में चलने वाली टेली आईसीयू की मॉनीटरिंग मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना को सौंपने पर सरकार विचार कर रही है.

इन जिलों में टेली आईसीयू स्थापित किए जाएंगे

विभाग ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है. विभाग ने करीब तीन महीने पहले पांच जिलों में टेली आईसीयू की योजना स्वीकृत की थी. अब इस पर कार्य प्रारंभ करने की तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि किसी एक नेशनल एजेंसी के माध्यम से सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण, सुपौल, बांका, बक्सर और नवादा में टेली आइसीयू की स्थापना होगी. फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी, इसके बाद अन्य जिलों में इसका विस्तार होगा.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में 100 साल पुराने करीब 18 करोड़ रेवेन्यू रिकॉर्ड, अब तक इतने दस्तावेज हुए स्कैन

प्रत्येक टेली आईसीयू में होंगे कम से कम 10 बेड

प्रत्येक टेली आईसीयू में कम सेकम 10 बेड होंगे. विभाग के अनुसार आईसीयू में सभी आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर उनकी जान बचाई जा सके.टेली आईसीयू का प्रभार राज्य के मेडिकल कॉलेजों से उत्तीर्ण पीजी एनेस्थेसिया के डॉक्टर के पास रहेगा. पीजी डॉक्टरों को अनिवार्य सेवा के तहत जिला अस्पतालों में पदस्थापित किया जाता है. इनके अलावा मेडिकल अफसर भी यहां तैनात किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version