Bihar News: बिहार में रूह कपा देने वाली घटना, शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया लाल मिर्ची पाउडर

Bihar News: सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते कुछ लोगों को देखा गया था. वीडियो में लोगों की बातचीत से लग रहा था कि युवक पर बाइक चोरी का आरोप है.

By Ashish Jha | August 28, 2024 8:29 AM
an image

Bihar News: अररिया. बिहार के अररिया में चोर के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार के आरोप में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते कुछ लोगों को देखा गया था. वीडियो में लोगों की बातचीत से लग रहा था कि युवक पर बाइक चोरी का आरोप है. पकड़ने के बाद खुद ही लोग उसे सजा दे रहे हैं. लोगों ने उसके साथ इस तरह बर्बरता की है कि देखने वाले की रूह भी कांप उठेगी.

Bihar news: बिहार में रूह कपा देने वाली घटना, शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया लाल मिर्ची पाउडर 3

एक आरोपित को किया गया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए स्वीकार किया है कि मामला अररिया का है. अररिया पुलिस के एक्स हैंडल से लिखा गया, “यह मामला अररिया थाना क्षेत्र से संबंधित है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया था. उपर्युक्त कृत्य करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.” अररिया पुलिस ने इस मामले में इस्लामनगर वार्ड नंबर 2 के रहनेवाले अब्दुल रहमान के बेटे सिफात को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द करने का पुलिस दावा कर रही है. एक और आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, जबकि पांच अन्य आरोपितों की अब तक पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अररिया में जो घटना घटी है उसे राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस डबल इंजन सरकार, एनडीए सरकार को आईना दिखाया है. यह कौन सा राज कहा जाएगा? इस महाजंगलराज में महा अपराधी राज कायम हो गया है. बिहार में शासन और प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है.

Exit mobile version