Bihar News: कैमूर में भीषण जाम, घंटों फंसे रहे मरीज और पर्यटक, रॉन्ग साइड से निकल गये सांसद

Bihar News: एम्बुलेंस पर मरीज हो या टूरिस्ट बस पर विदेशी मेहमान, हर आदमी को यहां घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, लेकिन सांसद को रास्ता मिल ही जाता है. सांसद का काफिला तो रॉंग साइड से भी निकल जाता है.

By Ashish Jha | December 16, 2024 7:44 AM
an image

Bihar News: पटना. कैमूर के मोहनिया टोल प्लाजा के पास हर दिन लगने वाले जाम से आम लोग परेशान हैं. हर दिन जाम में फंसकर सैकड़ों लोग नेताओं को कोसते नजर आ रहे हैं. एम्बुलेंस पर मरीज हो या टूरिस्ट बस पर विदेशी मेहमान, हर आदमी को यहां घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, लेकिन सांसद को रास्ता मिल ही जाता है. सांसद का काफिला तो रॉंग साइड से भी निकल जाता है. ताजा मामला बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह का है. जाम देखकर सांसद का काफिला राँग साइड से निकल गया, जबकि एम्बुलेंस और टूरिस्ट बस जाम में फंसे रहे.

लोगों में नेताओं को लेकर गुस्सा

आम लोगों का भी इस संबंध में कहना है कि कैमूर जिले से वाराणसी का इलाका सटा होने के कारण सबसे ज्यादा मरीज को लेकर एंबुलेंस की गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती है, लेकिन जाम से हालत बदतर होते जा रहे हैं. इस इलाके में हर दिन लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस जाम में आम आदमी और एंबुलेंस तो फंसते ही हैं, लेकिन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह को भी जाम से रू ब रू होना पड़ा. उनका काफिला रॉन्ग साइड से डायवर्सन पर चल कर निकल गया.

सांसद ने सरकार पर लगाया आरोप

जाम में फंसे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 13 साल में भी सड़क चौड़ी करण का कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया, जिसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है. सुधाकर सिंह ने कहा बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की पहचान है जाम, जो रोड पर पैसे वसूली के चक्कर में जाम लगवाते हैं और ट्रकों से पैसे वसूली करते हैं. डबल इंजन की सरकार दिल्ली में बैठी हुई है, 2011 में जो सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ 2024 के अंत तक पूरा नहीं हुआ, परेशान सभी लोग हैं.

कोई सुननेवाला नहीं

जाम में फंसे टूरिस्ट बस चालक राजाराम कुमार ने बताया म्यांमार के टूरिस्ट को लेकर जा रहे हैं, एक घंटे से भीषण जाम में फंसे हैं। महज एक किलोमीटर की दूरी ही अब तक तय कर पाए हैं काफी परेशानी हो रही है. वहीं एक एंबुलेंस चालक ने बताया कि मुजफ्फरपुर से मरीज को लेकर बनारस जाना है, लेकिन मोहनिया टोल प्लाजा के पास बहुत भीषण जाम में घंटों से फंसे हुए हैं. ऐसे में मरीज की जान अब भगवान ही बचा सकते हैं. यहां तो कोई सुननेवाला नहीं है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Next Article

Exit mobile version