Bihar News: वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के मुखिया मुकेश सहनी ने आज मोदी सरकार को आड़े हाँथ लिया है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले 10 साल से पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है. वह किसी की नहीं सुनते हैं. आप दिल पर हाथ रखकर सोचिए कि इस देश में लोकतंत्र है या राजतंत्र है.”
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस देश में हिटलरशाही चल रही है. दो-दो मुख्यमंत्रीयों को जेल में डाल दिया है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अग्निवीर योजना के तहत चार साल में सेवानिवृति दी जा रही है. क्या केवल पांच किलो अनाज से देश का विकास हो जाएगा.
सहनी ने अपने आरक्षण वाले दांव पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम आएंगे हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. लेकिन दो करोड़ क्या, अगर दो लाख लोगों को आरक्षण देते तो आज 10 साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलता. वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पिछले कई सालों से हमलोग अपने समाज और अतिपिछड़ों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. और इस बात के लिए पूरे उत्साह और मजबूती के साथ वीआईपी मजबूती से काम कर रही है. आप केवल नफरत की राजनीति करते हैं. धर्म की राजनीति करते हैं.
मुकेश सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग कभी कल्पना नहीं कर सकते हैं कि सत्ता का ऐसा भी दुरुपयोग वह कर सकते हैं. आप चंदा के नाम पर हजारों करोड़ों रुपया ले रहे हैं. मुकेश सहनी ने पुनः आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी जी ने हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की. हमलोगों की पार्टी का सिंबल दूसरी पार्टी को दे दिया गया. हमलोगों को पर्स छाप दिया गया है. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की बम्पर जीत होगी और यही महागठबंधन एनडीए को हराने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें :सरकारी अफसर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, उलटे आम नागरिक को लगा धमकाने