Bihar News: दरभंगा पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में हुई भारी अनियमितता, मुख्यालय की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच

Bihar News: दरभंगा पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में हुई भारी अनियमितता की जांच मुख्यालय की पांच सदस्यीय टीम करेगी. विभागीय टीम की जांच के आधार पर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

By Radheshyam Kushwaha | February 15, 2025 3:37 AM

Bihar News: दरभंगा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-1 में हुई कथित बड़ी अनियमितता की विभागीय मुख्यालय से जांच होगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर विभाग ने जांच को लेकर पांच अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. इस टीम में मुख्य अभियंता, परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और दो सहायक अभियंता शामिल किये गये हैं. जांच टीम को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों दरभंगा के विभिन्न नगर निकायों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना फेज-1 में अनियमितता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित कर कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया गया है.

जांच के आधार पर कार्रवाई करेगी विभागीय टीम

जांच टीम स्वीकृत योजनाओं के आलोक में वास्तविक रूप से कराये गये कार्यों की जांच करेगी. टीम देखेगी कि उल्लेखित स्थलों पर जलापूर्ति पाइप बिछाया गया है या नहीं? पाइप बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन किया गया है या नहीं ? जल मीनार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है या नहीं? निर्धारित हाउस होल्ड को जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है या नहीं ? आदि. विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने पेय जलापूर्ति योजना का 70 से 80 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा किया है, जबकि विधायक सहित स्थानीय वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि काम सही ढंग से नहीं हुआ. कई इलाकों में पाइप बिछाये ही नहीं गये, जबकि कुछ इलाकों में खानापूर्ति की गयी है.

विभागीय टीम करेगी जांच

विभागीय टीम की जांच के आधार पर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं में रुकावट उत्पन्न करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. अनियमितता की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. मिथिलांचल के विकास में बाधक बनने वालों का हिसाब करने में एनडीए सरकार बिल्कुल भी देरी नहीं करेगी.

Also Read: Bihar Weather: आज से चौथे दिन तक तेजी से बढ़ेगा तापमान, इस दिन से होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें मौसम अपडेट

Next Article

Exit mobile version