18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Affair: पति गया कमाने के लिए नेपाल, देवर के साथ भौजाई हो गयी फरार

Bihar News : गौनाहा निवासी रोहित राज श्रीवास्तव ने एक प्राथमिकी रामनगर थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने अपने ममेरे भाई चंदन कुमार, मामा जोगिंदर प्रसाद श्रीवास्तव और मामी को नामजद कराया है.

Bihar News : बेतिया. उधर भाई गया कमाने नेपाल, इधर भौजाई को लेकर देवर हुआ फरार. बिहार के पश्चिम चंपारण में देवर के साथ भौजाई के फरार होने का मामला सामने आया है. इस सबंध में गौनाहा निवासी रोहित राज श्रीवास्तव ने एक प्राथमिकी रामनगर थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने अपने ममेरे भाई चंदन कुमार, मामा जोगिंदर प्रसाद श्रीवास्तव और मामी को नामजद कराया है. उसने इन लोगों पर शादी की नीयत से पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर के कांड की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द महिला को बरामद कर लिया जायेगा.

रोजगार की तलाश में गया था नेपाल

पुलिस को दिए आवेदन में रोहित राज श्रीवास्तव ने बताया है कि वह कमाने के लिए नेपाल गया था. रोहित राज श्रीवास्तव नेपाल में मिस्त्री का काम करता है. इधर उसकी पत्नी रामनगर शहर के एक मुहल्ले में स्थित अपने मायके आई थी. वहीं से उसकी पत्नी और तीन साल की बच्ची को लेकर चंदन के साथ फरार हो गयी. बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदकियां थी, जिसकी भनक रोहित राज श्रीवास्तव को नहीं लगी. जब पत्नी देवर के साथ फरार हो गयी तब जाकर रोहित राज श्रीवास्तव को मामले की जानकारी हुई. इन दोनों के बीच के Love Affair की चर्चा पूरे इलाके में है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

ममेरे भाई ने घर को किया तबाह

रोहित राज श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया है कि वह मेहनत मजदूर करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. काम की तलाश में ही वह नेपाल गया, जहां मेहनत करता था और परिवार चलाने के लिए पत्नी को पैसे भी भेजता था, लेकिन अपने ममरे भाई ने ही उसे दगा दिया. ममेरे भाई ने उसका परिवार तबाह कर दिया. पति ने सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. रोहित राज श्रीवास्तव ने पत्नी पर घर में रखे डेढ़ लाख रुपया नकद और गहने भी साथ ले जाने का आरोप लगाया हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं. आरोपी भाई और फरार महिला की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें