19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छेड़खानी की, तो सीधे जाना पड़ेगा जेल, सादे वेश में हर पंडाल और सड़कों पर जवान तैनात

Bihar News: एक टीम में एक महिला पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों की तैनाती की गयी है. इसके लिए पटना पुलिस की 36 एंटी रेस टीम बनायी गयी है.

Bihar News: पटना. दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों या सड़कों पर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी. इसमें किसी की पैरवी भी काम नहीं करेगी. पुलिस की विशेष निगाह उन पंडालों पर है, जहां लोगों की काफी भीड़ माता दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ती है. इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इससे निबटने के लिए अब महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की सादे वेश में तैनाती की गयी है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ ही पंडाल के कार्यकर्ताओं को यह हिदायत दी गयी है कि वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि महिला व पुरुष अलग-अलग कतार में माता में दर्शन करें.

पूजा पंडाल के पास और सड़कों पर जवान तैनात

अगर कोई युवक महिलाओं के कतार में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें. अगर कोई छेड़खानी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत संबंधित थाना में ले जाया जाये और अगर पीड़िता प्राथमिकी करने से हिचकती है तो पुलिस खुद अपने बयान पर केस कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई करें. छेड़खानी के मामले में अगर कोई पुलिसकर्मी उनकी शिकायतों को अनदेखा करते है तो वे उनके नेमप्लेट को देख कर नाम की जानकारी ले लें और इस बात की जानकारी तुंरत ही रेंज आइजी गरिमा मलिक, डीआइजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा या सिटी एसपी को दे सकते हैं.

बनायी गयी है एंटी रेस टीम व महिला पुलिस टीम

तेज गति से बाइक चलाने व राह चल रही युवतियों पर कमेंट करने जैसे मामले भी सामने आते हैं. इसके लिए पटना पुलिस की 36 एंटी रेस टीम बनायी गयी है, जो शहर के विभिन्न प्वाइंट पर तैनात किये गये हैं. अगर एक प्वाइंट से भाग निकलने में सफल रहते हैं तो तुरंत ही वायरलेस से अगले प्वाइंट पर खबर कर बाइकर्स को रोकने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही पांच महिला पुलिस टीम बनायी गयी है.

Also Read: Bihar News: गया में भूमि अधिग्रहण में देरी पर डीएम नाराज, घर-घर जाकर एलपीसी बनाने में मदद करने का निर्देश

एक टीम में एक महिला पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों की तैनाती की गयी है. यह टीम लगातार शहर के पंडालों व रास्तों पर गश्ती करेगी और अगर यह प्रतीत होगा कि युवकों का झुंड हो-हल्ला या छेड़खानी या कमेंटबाजी कर रहा है तो तुरंत उस पर कार्रवाई करेगा. इसके अलावा आठ प्रमुख मार्गों अटल पथ, मेरीन ड्राइव, बेली रोड, दीघा-पटना रोड आदि जगहों पर सुरक्षा केंद्र भी बनाया गया है.

वैसे पंडाल जहां जुटती है सबसे अधिक भीड़

डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड चौराहा, बेली रोड में शेखपुरा से लेकर रूकनपुरा तक बने पंडाल, मछुआटोली, नया टोला, हनुमान नगर, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बाकरगंज
अगर छेड़खानी या किसी अन्य प्रकार की घटना हो तो कहां करें शिकायत

एसएसपी-9431822967
सिटी एसपी मध्य -9431822969
जिला नियंत्रण कक्ष-0612-2219810/2219234
आपात नंबर सेवा-112
पुलिस नियंत्रण कक्ष- 9470001389

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें