रोजगार देने के लिए आज से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु, दो दर्जन से अधिक जॉब कैंप लगने की तैयारी

पटना: कोरोना काल में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक देश भर में सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्यता कर दी गयी है. ऐसे में श्रम संसाधन विभाग ने ऑनलाइन रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विभाग बेरोजगारों को ऑनलाइन साक्षात्कार करा कर रोजगार देने में कामयाब हुआ है. जून से शुरू इस अभियान में अब तक 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि विभाग नियमित अंतराल पर जॉब कैंप और रोजगार मेले का आयोजन कराता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 5:43 AM
an image

पटना: कोरोना काल में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक देश भर में सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्यता कर दी गयी है. ऐसे में श्रम संसाधन विभाग ने ऑनलाइन रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विभाग बेरोजगारों को ऑनलाइन साक्षात्कार करा कर रोजगार देने में कामयाब हुआ है. जून से शुरू इस अभियान में अब तक 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि विभाग नियमित अंतराल पर जॉब कैंप और रोजगार मेले का आयोजन कराता है.

सितंबर तक दो दर्जन से अधिक जाब कैंप लगेंगे

इसमें रोजगार मेला दो दिवसीय जिला स्तर पर एवं तीन दिवसीय प्रमंडल स्तर पर होता है, लेकिन कोरोना काल में मार्च से नियोजन मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है, जबकि जॉब कैंप का आयोजन ऑनलाइन निबंधन के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया से होती है. सितंबर तक दो दर्जन से अधिक जाब कैंप लगेंगे.विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जुलाई-अगस्त और सितंबर माह में दो दर्जन से अधिक कैंप लगाया जायेगा.

जल्द ही पोर्टल पर दी जायेगी कैंप की जानकारी

इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही कब कहां जॉब कैंप लगाया जायेगा इसकी जानकारी पोर्टल पर दी जायेगी.कोरोना के कारण बिहार में 20 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर लौटे हैं और इन्हें रोजगार देने के लिए विभाग ने जॉब कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version