लालू यादव ने दायर की जमानत याचिका, एसपी ने सुरक्षा में तैनात जवानों को दिया अलर्ट रहने का आदेश…
रांची : चारा घोटाला आरसी-68ए/96 मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी. लालू प्रसाद ने मामले में आधी सजा काटने के आधार पर हाइकोर्ट से जमानत देने की गुहार लगायी है.
रांची : चारा घोटाला आरसी-68ए/96 मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी. लालू प्रसाद ने मामले में आधी सजा काटने के आधार पर हाइकोर्ट से जमानत देने की गुहार लगायी है.
Also Read: रोजगार देने के लिए आज से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु, दो दर्जन से अधिक जॉब कैंप लगने की तैयारी
लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स में इलाजरत
प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रभात कुमार ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. चाइबासा कोषागार से अवैध निकासी के आरसी-68ए/96 मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को पांच साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. बीमारी की वजह से लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने औचक निरीक्षण किया
रांची: रिम्स में पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद के वार्ड का शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवानों को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी करने का आदेश दिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि निरीक्षण का मूल उद्देश्य कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को जागरूक करना था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya