बिहार सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी
Bihar News In Hindi: सीएम नीतीश कुमार का काफिला पटना से बांका के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसमें से एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और खेत में जा पल्टी. वहीं काफिले में सीएम नीतीश कुमार नहीं थे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का काफिला नालंदा में दुर्घटना का शिकार हो गया है. हालांकि किसी हताहत की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि काफिला पटना से बांका के लिए जा रहा था. इसी बीच यह हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार का काफिला पटना से बांका के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसमें से एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और खेत में जा पल्टी. वहीं काफिले में सीएम नीतीश कुमार नहीं थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी को निकालने की प्रक्रिया अभी जारी है.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी – बता दें कि सीएम कल बांका के मंदार रोपवे का उद्घाटन करेंगे. यह काफिला कार्यक्रम में सुरक्षा की तैयारी का जायजा लेने के लिए बांका जा रहा था. हालांकि दुर्घटना के बाद सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और गाड़ी को निकालने की प्रक्रिया जारी है.
बताते चलें कि बांका के बौंसी के मंदार में रोपवे बनकर तैयार हो चुका है. यह बिहार का दूसरा रोपवे है. कल मुख्यमंत्री नीतीश रोपवे का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सैलानियों द्वारा रोपवे का आनंद ले सकेंगे. मंदार पर्वत का का जिक्र त्रेता युग में किया गया था.
Posted By : Avinish Mishra