Loading election data...

Patna News: रिटायर्ड कर्मचारी ने पड़ोस के अपार्टमेंट से कूदकर दी जान, CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

पटना में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक घटना घटी है. पशुपालन विभाग से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. घटना राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 10:14 AM

पटना में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक घटना घटी है. पशुपालन विभाग से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. घटना राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

पटना के राजीव नगर थाना के तहत रामनगरी सेक्टर-3 में करीब 72 वर्षीय रामनाथ दुबे का अपना घर है. रविवार को वो अपने घर से टहलते हुए पास के एक अर्पाटमेंट में गये. वो अर्पाटमेंट के पांचवी मंजिल पर चढ़ गये. जहां से नीचे गिरकर उनकी मौत हो गयी. यह पूरा वाक्या अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से वृद्ध् के नीचे गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल गये और सामने अचेत अवस्था में गिरे बुजुर्ग को पाया. हालांकि गिरने के साथ ही बुजुर्ग की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दैनिक भाष्कर के अनुसार, बुजुर्ग काफी समय से मानसिक रुप से डिस्टर्ब थे.

Also Read: Bihar: भागलपुर की ओर आने-जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें, इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें आज भी रहेगी रद्द, देखें सूची

बताया जा रहा है कि मृतक पशुपालन विभाग में कार्यरत थे और रामनाथ दुबे करीब 10 साल पहले पटना स्थित सचिवालय से रिटायर्ड हुए थे. घटनास्थल के करीब ही उनका अपना घर भी है. मौत की वजह अभी भी सामने नहीं आई है. यहां वो अपने दो बेटों और परिवार के साथ रह रहे थे. लेकिन आखिर ऐसी क्या परेशानी हुई जो उन्हें सुसाइड का कदम उठाना पड़ा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version