Loading election data...

Bihar News: पटना में अपराधियों ने पहले युवक को चाकू से गोदा, फिर गोली मार की हत्या

Bihar News: घटना के बाद बदमाश बाइक छोड़ कर भाग गए, धनरूआ की पुलिस ने एक खोखा व चाकू के अलावा पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है.

By Radheshyam Kushwaha | September 2, 2024 10:42 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना स्थित धनरूआ थाना के नदवां-सोनमई मार्ग स्थित सेवती छिलका के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सोमवार की देर शाम युवक सह पास स्थित लालसाचक निवासी लालदेव प्रसाद के पुत्र नवल प्रसाद को पहले चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया और फिर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर मृतक के बड़ा भाई मुन्ना प्रसाद जो मृतक के साथ था, बदमाशों ने उस पर भी गोली चलायी लेकिन गोली मुन्ना को न लग उसकी भैंस को लग गयी. जिससे भैंस की भी मौत हो गयी. इधर मुन्ना प्रसाद द्वारा शोर मचाने व गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भाग रहे बदमाशों का पीछा किया.

युवक की हत्या कर फरार हो गए बदमाश

ग्रामीणों को पीछे आते देख बदमाशों ने एक बाइक को लेकर मोहम्मपुर गांव होते निकल भागे, लेकिन दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों की बाइक मोहम्मदपुर के पास गिर पड़ा. बाइक गिरते दोनों बदमाश मौके से पैदल ही धान के खेत से होकर भाग गये. इधर सूचना पाकर मौके पर धनरूआ पुलिस व एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह पुनपुन थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी मौके पर पहुंची और बदमाशों की छूटी बाइक के अलावा एक पिस्तौल जो भागने के क्रम में गिर गया था, उसके साथ एक कारतूस बरामद कर लिया. वहीं घटनास्थल के पास से पुलिस जिस चाकू से वार किया गया था उसके साथ एक खोखा को बरामद कर लिया.

परिजनों ने प्रतिशोध में हत्या की जतायी आशंका

घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया था. लेकिन मृतक के परिजन अपने गांव के ही दिवंगत सिकंदर प्रसाद के परिजनों पर प्रतिशोध में घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है. घटना के बाद सिकंदर प्रसाद के परिजन घर में ताला जड़कर फरार हो गये. बता दें कि सिकंदर प्रसाद की हत्या वर्ष 2023 में कर शव को गांव के एक कुआं में फेंक दिया गया था. इस मामले में सिकंदर के परिजन नवल प्रसाद को आरोपित किये थे. हालांकि बाद में पुलिस अनुसंधान में नवल प्रसाद को पुलिस बरी कर दिया था.

Also Read: Bihar News: कटिहार में आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

क्या कहना है पुलिस का…

इस बाबत पुलिस ने बताया कि नवल प्रसाद व उसके बड़े भाई सोमवार की देर शाम भैंस को चराकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने चाकू से गोद व गोली मार कर नवल प्रसाद की हत्या कर दी, जबकि उसके बड़े भाई पर चलायी गयी गोली भैंस को लग गयी, जिससे भैंस की भी मौत हो गयी है. पुलिस बदमाशों की बाइक व एक पिस्तौल व एक कारतूस के अलावा एक खोखा व चाकू बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version