Bihar News मां भगवती मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये लाखों रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. यह घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सिलेठ गांव में स्थित प्रसिद्ध भगवती मंदिर में 7 फरवरी शुक्रवार रात की है. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मंदिर पहुंचकर घटना की तहकीकात किया और अपनी जांच शुरु कर दी.
मंदिर समिति से जुड़े ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर चोरी की इस घटना का उद्भेदन करने की मांग की है. स्थानीय कुंवर नाथ झा, केशव कुमार, अजय शर्मा, राकेश कुमार बंटी, ललन कुमार राणा, प्रदीप मुखिया समेत अन्य लोगों द्वारा हस्ताक्षर युक्त पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि मां भगवती को श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा किए गये सैकड़ों चांदी के झाप, सोने की बाली नथिया समेत लाखों रुपये का आभूषण शुक्रवार रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी.
जिसके कारण चोर के आतंक से पूरा क्षेत्र भयभीत है. ग्रामीणों ने कहा कि जब चोर भगवान और देवी-देवताओं को नहीं छोड़ रहे हैं तो आमलोगों कैसे सुरक्षित रह पायेंगे. पुलिस को चोरी की ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि चोरी की घटना के उद्भेदन करने के लिए एक टीम बनाई गयी है. ग्रामीण भी सहयोग करें, जल्द हीं चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
धार्मिक स्थलों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं चोर
चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण जहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गयी है. इन दिनों चोर गिरोह द्वारा धार्मिक स्थलों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. सौरबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को चोरों ने एक माह के अंदर मंदिर में चोरी की तीसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सौरबाजार नगर पंचायत के सिलेठ गांव में स्थित प्रसिद्ध भगवती मंदिर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा किए गये लाखों रुपये का सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है.
वहीं लगभग एक सप्ताह पूर्व सौरबाजार थाना क्षेत्र के हीं नादो पंचायत स्थित दमगड़ी में स्थित प्रसिद्ध मां बिषहरा मंदिर से भी चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के चढ़ावा का जेवरात की चोरी कर ली थी. जिसका भी पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर पायी है. जबकि लगभग एक माह पहले थाना क्षेत्र के भवटिया चौक पर भी एक ज्वेलरी और बरतन की दुकान से पीछे का दीवार तोड़कर लाखों रुपए का जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी की गयी थी.
चोर गिरोह की नजर वैसे जगहों पर रहती है जहां महंगे सोने, चांदी का आभूषण और नकदी हो. सौरबाजार थाना क्षेत्र के दो मंदिरों और ज्वेलरी दुकान से चोरी हुए ज्वेलरी को बरामद कर चोरी की इन तीनों घटनाओं का उद्भेदन करना पुलिस के लिए चुनौती है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्ती बाजारों और मुख्य मार्गों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें.. Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव में नीतीश और चिराग की पार्टी हारी, बिहार में तेज हुई सियासी हलचल