Bihar News: कर्पूरी ठाकुर के पूर्व सेक्रेटरी उमेश्वर प्रसाद सिंह का निधन, परिवार को सांत्वना देने वालों का लगा तांता

Bihar News: कर्पूरी ठाकुर के पूर्व सेक्रेटरी उमेश्वर प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है. उनके पार्थिव शरीर का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 2, 2025 10:08 PM

Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव तथा भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर के सेकरेट्री रह चुके 90 वर्षीय उमेश्वर प्रसाद सिंह का निधन हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र बिहार के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया की उनके पिताजी उमेश्वर प्रसाद सिंह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के लंबे समय तक सचिव रह चुके हैं. वे करीब 30 वर्ष पूर्व पहले सेवानिवृत हो चुके थे.

परिवार को सांत्वना देने वालों का लगा तांता

कर्पूरी ठाकुर के सेकरेट्री रह चुके उमेश्वर प्रसाद सिंह शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि विभागों क़े महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. उनके पार्थिव शरीर का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुंगेर जिला क़े दरियापुर क़े रहने वाले थे स्व. उमेश्वर प्रसाद सिंह, पटना में अपने चिकित्सक पुत्र डॉ सुनील सिंह के साथ रहा करते थे. उनके निधन की खबर से प्रशासनिक महकमे में जहां शोक की लहर दौड़ गई. वहीं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा.

Also Read: BPSC Protest Video: पटना DM का बड़ा एक्शन, प्रशांत किशोर को हटने पहुंची पुलिस, FIR का आदेश जारी

उमेश्वर प्रसाद सिंह बताते थे कर्पूरी ठाकुर के साथ कैसे करते थे काम

उमेश्वर प्रसाद सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया भी है कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ किस तरह से काम करते थे. उमेश्वर प्रसाद सिंह एक वीडियो में बता रहे है कि अपनी वाणी व सहज अंदाज से लोगों के दिलों को जीतने वाले कर्पूरी ठाकुर जब माइक पर बोलना शुरू करते थे, तो किस तरह से भीड़ जुटने लगती थी. कर्पूरी ठाकुर लोगों से किस तरह से मिलते थे. वे 40-50 मिनट की हवाई यात्रा के दरम्यान किस तरह से वह सबकुछ पढ़ लेते थे, जो उन्हें भाषण में कहनी होती थी. इस तरह से जननायक कर्पूरी ठाकुर से जुड़ी कई जानकारियां उमेश्वर प्रसाद सिंह ने मीडिया से साझा किया है.

Next Article

Exit mobile version