Bihar News: बगहा में तेंदुए का कोहराम, आठ किसान जख्मी, वन विभाग अलर्ट

Bihar News ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उनसे कहा गया है कि वह गन्ने के खेतों की तरफ अकेले न जाएं. बच्चों को खेतों से दूर रखें. खेतों में समूह बनाकर आवाज लगाते हुए जाएं.

By RajeshKumar Ojha | December 10, 2024 10:27 PM

Bihar News बगहा पुलिस जिला के धनहा थाने के वंशी टोला में मंगलवार को तेंदुए ने हमला कर आधा दर्जन किसानों को घायल कर दिया.  बाद में शोर मचाने पर तेंदुआ समीप के गन्ने के खेत में घुस गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहवा मधुबनी में भर्ती कराया गया है. घायलों में हरेराम यादव, सुनाश यादव, जयकिशन गुप्ता, जयश्री यादव आदि शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि तेंदुआ वीटीआर से भटककर नदी के रास्ते रिहायशी क्षेत्र धनहा थाने के वंशी टोला सरेह में पहुंच गया. स्थानीय हरेराम यादव व सुनाश यादव दोनों भाइयों के पालतू कुत्ते पर तेंदुए हमला बोल दिया. शोरगुल पर बचाव में पहुंचे किसानों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनहा  पुलिस व वन विभाग को दी.  

वन विभाग की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं.  बगहा के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. उसको ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है. तेंदुआ फिलहाल गन्ने के खेत में छिपा हुआ है.धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती व मधुबनी सीओ शिवम् कुमार ने स्थिति की जानकारी ली.

सरेह में किसानों के अकेले जाने पर रोक
रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उनसे कहा गया है कि वह गन्ने के खेतों की तरफ अकेले न जाएं. बच्चों को खेतों से दूर रखें. खेतों में समूह बनाकर आवाज लगाते हुए जाएं. उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर टीटी पीपी टीम की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version