Bihar News: पटना से सटे बिहटा वायुसेना केंद्र स्थित केंद्रीय विद्यालय के कैंपस में एक तेंदुआ जैसा जानवर घूमते हुए दिखा है. ऐसी चर्चा है कि सीसीटीवी कैमरे में चहलकदमी करते दिखे तेंदुए के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना प्रशासन के निर्देश पर स्कूल में पठन-पाठन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है.
वायु सेना द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात तेंदुआ दिखा. शुक्रवार को फुटेज देखकर विद्यालय प्रशासन ने इसकी जानकारी एयरफोर्स को दी. वायु सेना द्वारा जारी निर्देश पर स्कूल में तत्काल पठन-पाठन पर रोक लगा दी गई है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है. काफी प्रयास के बाद भी अभी तक तेंदुए का पता नहीं चल सका है.
Also Read: पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, हाल ही में हुआ था पति का निधन
2020 में भी दिखा था तेंदुआ
बताया दें कि, इससे पहले वर्ष 2020 में भी तेंदुआ वायुसेना परिसर और उसके बाहर आते-जाते देखा गया है. उस समय भी कई दिनों तक लगातार कैंप करने के बावजूद भी वन विभाग की टीम तेंदुआ को नहीं पकड़ सकी थी.
ये वीडियो भी देखें