13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हफ्ते भर में दो बार दिखा तेंदुआ, खौफ में जी रहे एयरफोर्स कर्मी, वन विभाग का सर्च अभियान जारी

Bihar News: एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ की चहलकदमी से एयरफोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है. दो दिनों पहले सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद से एयरफोर्स प्रशासन अलर्ट मोड में है.

Bihar News: एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ की चहलकदमी से एयरफोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है. दो दिनों पहले सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने के बाद से एयरफोर्स प्रशासन अलर्ट मोड में है. फिलहाल प्रशासन ने केन्द्रीय विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य स्थगित करा दिया है.

वन विभाग की टीम को तेंदुआ को पकड़ने में नहीं मिली सफलता

वहीं परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार सर्च अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार वायुसेना की पेट्रोलिंग टीम ने तेंदुआ को एयरफोर्स के आवासीय क्षेत्र में टहलते दिखने पर तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद भी वन विभाग की टीम को तेंदुआ को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पायी. इधर दीपावली को लेकर जहां लोग खरीदारी में जुटे हैं, वहीं वायु सैनिक अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं.

Also Read: ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया…. रउए आसरा हमार… दिल्ली AIIMS से शारदा सिन्हा ने जारी किया अपना नया छठ गीत

सप्ताह भर के अंदर दो बार दिखा तेंदुआ

सप्ताह भर के अंदर दो बार तेंदुआ की मौजूदगी ने सभी की नींद उड़ा दी है. वन विभाग के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि विभाग की टीम चिन्हित इलाके में पूरी तैयारी के साथ निगरानी कर रही है. हर घटनाक्रम पर जांच के लिए कैमरे भी लगाये गये हैं. बहुत जल्द तेंदुआ को पकड़ने में सफलता मिल जायेगी.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें